बिहार होम गार्ड 15,000 पदों के लिए Notification जारी, जानें पूरी जानकारी?



WhatsApp Channel


Join Now

Telegram Channel


Join Now

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होम गार्ड की तैयारी कर रहे विद्यार्थी के लिए बिहार पुलिस विभाग के तरफ से एक खुशखबरी निकल कर आ रही है। बिहार पुलिस विभाग ने दो Notification जारी की है, इस नोटिफिकेशन में कुल 15,000 हजार पदों पर बम्‍पर बहाली की बात कही गई है। साथ ही साथ आवेदन करने की तिथि बहुत ही जल्‍द जारी की जाएगी।

इस आर्टिकल में आप को जिलें वाइज पदों के बारे, चयण प्रक्रिया, आवेदन कहॉं से करनी है कि जानकारी विस्‍तारपूर्वक मिल जाएगी। इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। साथ ही अपने मित्र के साथ जरुर साझा करें।

Bihar Home Guard Vacancy Short Details.

आर्टिकल का नामBihar Home Guard Vacancy 2025
आर्टिकल का प्रकारLatest Vacancy
विभाग का नामबिहार पुलिस (पुलिस विभाग)
पद का नाम बिहार पुलिस होम गार्ड
पदों की संख्या15,000 हजार
आवेदन तिथिबहुत ही जल्‍द जारी की जाएगी।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
अधिकारी वेबसाइट Click Here

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Post Details.

बिहार पुलिस विभाग के द्वारा बिहार होम गार्ड के संबंधित दो नोटिफिकेशन जारी की गई हैं, जिसमें होम गार्ड की कुल पदों की संख्या 19,838 रखी गई है। यह 19 हजार Post (पद) बिहार के सभी जिले में अलग-अलग पदों के आधार पर रखी  गई है, जो इस प्रकार से है – 

जिलों का नामकुल रिक्त पदों की संख्या
पटना1479
नालंदा812
भोजपुरी511
रोहतास559
बक्सर312
कैमूर/ भभुआ241
गया909
नवादा361
जहानाबाद317
अरवल00
औरंगाबाद217
मुजफ्फरपुर296
वैशाली476
सीतामढ़ी439
शिवहर78
छपरा690
सिवान231
गोपालगंज396
मोतिहारी474
बेतिया311
बगहा00
दरभंगा741
समस्तीपुर731
मधुबनी607
पूर्णिया280
कटिहार484
अररिया122
किशनगंज280
सहरसा74
सुपौल144
मधेपुरा193
भागलपुर666
बांका294
नवगछिया00
मुंगेर171
जमुई257
लखीसराय123
शेखपुरा192
खगड़िया111
बेगूसराय422

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Education Qualification.

आप भी यदि बिहार के बिहार होम गार्ड के पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होगी। बिहार पुलिस विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बिहार होम गार्ड के लिए Intermediate (10+2) उत्तीर्ण रखा गया है। यदि आप भी 12वीं पास है, तो आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करनी है? इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्‍तार पूर्वक बताई गई है।

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Important Dates.

आप भी यदि Bihar Home Guard Vacancy 2025 Form Date शुरु होने का इंतजार कर रहें है, तो आप के लिए अच्‍छी खुशखबरी निकल कर आ रही है, होमगार्ड के 15000 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे टेबल में दी गई डेट के अनुसार होगी।

EventsDates
Notification जारी तिथि 28 January 2025
Official NotificationUpdate Soon
आवेदन शुरु 27/03/2025
आवेदन अंतिम तिथि16/04/2025
आवेदन प्रक्रियाOnline

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Age Limit.

अगर bihar home guard vacancy 2025 age limit कर बात ही जाए, तो आप की आयु नीचे दिए गए टेबल के आधार पर होनी चाहिए।

AgeYears (Limit)
Minimum age limit20 years.
Maximum age limit40 years.

नोट: सभी वर्ग के अभियार्थी के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है, एक बार अधिकारी नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें।

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Apply Free.

बिहार होम गार्ड के पदों के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते है, उन सभी को आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन पे करने होगें। अलग-अलग Category के उम्‍मीदवार के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्‍क रखा गया है।

CategoryApplication Fee
OBC/GEN/EWS670/-
SC/ST/Reserved Cota/All Female180/-

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Selection Procedure.

बिहार होम गार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा।

  • शारीरिक परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट के बाद 
  • मेधा सूची और अंतिम चयन।

इन्‍हें भी पढ़े: Bihar Laghu Udyami Yojana Project List 2025

How to Apply Bihar Home Guard Vacancy 2025

यदि आप भी बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप को बतादूँ कि आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पालन करें। 

  • सबसे पहले आप को बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (ई-कमान) पर आना है।
  • अब आप अपने ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण की प्रक्रिया (Registration Process) को पूरा कर लें। 
  • अब आप को लॉगिन आईडी एवं पासर्वड प्राप्‍त होगा। जिसकी मदद से आप लॉगिन कर लें। 
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा। जिसमें आप से मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देनी है। 
  • इसके साथ ही सभी जरुरी दस्‍तावेजों को उपलोड कर दें। 
  • अब आप को फार्म को समटि करना है, इसके बाद आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन के माध्‍यम से कटाना है। 
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट करके रख ले।
  • आगे एडमिट कार्ड, रिजल्‍ट देखने में रजिस्‍ट्रेशन नंबर की जरुरी परेगी।

Home Guard Vacancy More Links.

निष्‍कर्ष: इस आर्टिकल में बिहार होम गार्ड वेकेंसी के बारें में सभी जानकारी विस्‍तार पूर्वक बताई गई है, आशा करता हूँ, कि आप को को इस Vacancy के बारें में पूरी जानकारी विस्‍तार पूर्वक मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्‍ताें के साथ जरुर साझा करें ताकि, उसे भी इस पोस्‍ट के बारें में सभी जानकारी मिल सकें। धन्‍यवाद!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *