₹25,000 स्‍कॉलरशिप के लिए जानें योग्यता, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट में नाम चेंक करने की प्रक्रिया?



WhatsApp Channel


Join Now

Telegram Channel


Join Now

Inter Pass Kanya Utthan Yojana 2025: बिहार के ऐसी छात्राएं जो बिहार बोर्ड से प्रथम, द्व‍ितीय, तृतीय स्‍थान से 12वीं पास करती है। उनके लिए बिहार सरकार ने इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाली छात्राओं को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए 25000 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। जिससे वे अपने आगे की पढ़ाई आसानी से कर पाए। 

आज के इस लेख के माध्‍यम से Inter Pass Kanya Utthan Yojana के बारें में पूरी जानकारी साझा करने वाले है। आप भी यदि इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें क्‍योंकि हमने इस लेख में Online Registration, last date, Student list, apply online, Eligibility, Qualification एवं Document सहित सभी जरूरी जानकारी को कवर किया हूँ।

Also Read:- 

Inter Pass Kanya Utthan Yojana Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना (छात्राओं के लिए)
आर्टिकल का नाम Inter Pass Kanya Utthan Yojana
विभागशिक्षा विभाग (बिहार सरकार)
योजना का लाभ बिहार के इंटर पास छात्राऐं को दिया जाएगा
योजना राशि25000 हजार रुपए
लाभार्थी होनी चाहिए12वीं पास अविवाहित छात्राएं
आवेदन शुरूअगस्‍त 2025 (संभावित)
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025 (संभावित)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
अधिकारिक वेबसाइटmedhasoft.bihar.gov.in

Inter Pass Kanya Utthan Yojana 2025- इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना क्‍या है?

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरु किया गया एक लाभकारी योजना है। बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे वे अपने उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई को आसानी से कर पाए और अपने भविष्‍य को उज्‍जवल बना पाए।

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत इंटर पास करने वाली सभी अविवाहित छात्राओं को 25000 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि सीधे उनके बैक खाते में DBT के माध्‍यम से भेजे जाते है। आप भी यदि इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिनकी जानकारी नीचे विस्‍तार से बताई गई है। 

Inter Pass Kanya Utthan Yojana 2025 Benefits (लाभ एवं विशेषता)

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत बिहार सरकार छात्राओं कुछ इन प्रकार के लाभ प्रदान करती है- 

  • बिहार सरकार इस योजना के तहत छात्राओं को ₹25,000 रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान करती है।
  • इस योजना का लाभ मिलने से बालिकाओं को बाल विवाह में रोकथाम हो रही है।
  • छात्राएं इस योजना का लाभ ले कर आत्‍मनिर्भर निर्भर कर रही है।
  • इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ छात्राओं के बैक खाते में सीघे DBT के माध्‍यम से भेजे जाते है।
  • यह योजना शुरु होने के बाद समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्‍म सोच प्रदान कर रहीं है। 

Inter Pass Kanya Utthan Yojana 2025 Online Apply Important Date

यदि आप भी Inter Pass Kanya Utthan Yojana Last Date एवं अन्‍य तिथि के बारे में जानना चाहते है, तो नीचे दी गई तालिका में विस्‍तार पूर्वक दी गई है- 

Events (कार्यक्रम)Date (तिथि-संभावित)
नोटिफिकेशन जारीजुलाई 2025
आवेदन शुरूजुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025

Inter pass kanya utthan yojana 2025 registration के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

आप भी यदि इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को नीचे दी गई सभी पात्रता मापदंड पूरे करने होगे जो निम्‍न है- 

  • आवेदक बालिकाए बिहार राज्‍य का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक बालिकाए ने बिहार बोर्ड (BSEB) से इंटर में प्रथम, द्व‍ितीय, तृतीय स्‍थान से पास होनी चाहिए।
  • लाभार्थी आवेदक बालिकाए अविवाहित होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्रा के परिवार में कोई भी सदस्‍य सरकारी नौकरी या आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा को स्‍वंग का बैक खाता होना चाहिए (आधार से लिंक)
  • इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना के लिए एक परिवार से केवल दो बेटियॉं ही पात्र होगी।

Inter Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply Required Document.

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना में आवेदन करने के लिए आप को इन सभी दस्‍तावेजों की जरुरत पर सकती है जो निम्‍नलिखित है- 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (12th Marksheet)
  • बैंक खाते की पासबुक (आधार से लिंक होना चाहिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल ID आदि जरुरी दस्‍तावेज

How to Online Apply Inter Pass Kanya Utthan Yojana 2025

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं ऑनलाइन है। जिसे आप घर बैठे भी कर सकते है। नीचे स्‍टेप-वाइ-स्‍टेप जानकारी बताई गई है। 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Medhasoft के अधिकारिक पोर्टल medhasoft.bihar.gov.in पर आ जाए।
  • होम पेज पे आने के बाद “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025” का सेक्‍शन मिलेगा। जिस पर क्लिंक करना है।
  • या फिर “Students Click Here to Apply” का विकल्‍प मिलेगा। जिस पर क्लिंक करना है।
  • अब आप के सामने एक रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आप को पर्सनल जानकारी (नाम, 12वीं का रोल नंबर, जन्म तिथि) एवं शैक्षिक भर देना है।
  • अब आप को अपना आधार नंबर भरना है एवं उस पे एक OTP आएगा। जिससे आप को Verify कर लेना है।
  • इसके बाद आप को मोबाईल नंबर एवं ईमेल-आर्डडी से भी OTP Verify कर लेना है।
  • अब आप को अपना सभी जरुरी दस्‍तावेज को स्‍केन कर के अपलोड करनी है।
  • सभी जानकारी एवं दस्‍तावेज अपलोड होने के बाद सभी जानकारी को पूर्ण चेंक कर लेना है। इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिंक कर के आवेदन समिट कर देना है।
  • रजिस्‍ट्रेशन समिट होने के बाद रसीद डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

Inter Pass Kanya Utthan Yojana More Links

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Inter Pass Kanya Utthan Yojana क्‍या है?

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत छात्राओं को 25000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

Inter Pass Kanya Utthan Yojana में कितना पैसा मिलता है?

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत पात्र छात्राओं को 25000 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्‍बर 2025 तक (संभावित) रखी गई है।

इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना के लिए कोन पात्र है?

बिहार सरकार के इस योजना के लिए केवल बिहार की 12वीं पास छात्राएं ही पात्र होगी। 

निष्‍कर्ष: इंटर पास कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत राज्‍य के 12वीं पास छात्राओं को 25000 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। ताकि वे अपने उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई को आसानी से पूरा कर पाए। आशा है कि आप को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में मिल गई होगी। यदि आप के पास इस योजना से जुड़ी और किसी प्रकार का कोई प्रश्‍न है तो आप हमें कमेंट में जरुर करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *