Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025: राजस्थान के महिलाओं और बेटियों को सरकार के तरफ से मिलेगी फ्री मोबाइल



WhatsApp Channel


Join Now

Telegram Channel


Join Now

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025: राजस्‍थान सरकार ने महिलाएं और लड़कियों को ध्‍यान में रखते हुए इंदिरा गॉंधी स्‍मार्टफोन योजना शुरुआत की हैं। राजस्‍थान सरकार चाहती हैं कि हर महिलाएं और लडकियॉ इस नए आधुनिक युग से कदम मिला कर चलें। सरकार चाहती हैं कि पुरुष को जितना आजादी हैं उतना ही महिलाएं और लड़कियों को भी हों। इसलिए सरकार ने सभी को free smartphone yojana के तहत मोबाइल फोन देना शुरु किया हैं।

राजस्‍थान सरकार ने free mobile phone yojana की शुरुआत 10 अगस्‍त 2023 को पूर्व कांग्रेस सरकार के माननीय मुख्‍यमंत्री अशोक जी गहलोत के द्वारा किया गया था। पहले चरण में 20 लाख लाभार्थी को ही इस योजना का लाभ मिला था। अब फिर से भाजपा सरकार सत्‍ता में आते ही इस योजना को फिर से शुरु करने का निर्णय लिया हैं।

राजस्‍थान सरकार ने के द्वारा indira gandhi free smartphone yojana 2025  के माध्‍यम से राज्‍य के 1 करोड़ 35 लाख महिलाएं और लड़कियों को फ्री में स्‍मार्टफोन देने का हैं। साथ ही साथ सभी को फ्री में इंटनेट भी सरकार के द्वारा मिलेगी।  इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्‍यारे लाभार्थी आप सभी को इस आर्टिकल में इस योजना कि पूरी विस्‍तार से जानकारी मिलेगी जैसे कि ऐ योजना क्‍या हैं, इसकी विशेषता क्‍या हैं, इस योजना का लाभ, किसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कौन से दस्‍तावेज होना चाहिए, किस तरह इस योजना में आवेदन करना हैं, इसी प्रकार की सम्‍पूर्ण जानकारी इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्‍ट तक ध्‍यान से पढें।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Summery.

योजना का नाम (Yojana Name)इंदिरा गॉधी स्‍मार्टफोन योजना
शुरु किया गया (Start From)राजस्‍थान सरकार के द्वारा
चालू किया गया (Start On)10 अगस्‍त 2023
लाभार्थी (Beneficiary)राजस्‍थान राज्‍य के महिलाएं और लड़कियों
लाभार्थी के संख्‍या (Beneficiary Numbers)1 करोड़ 35 लाख ज्‍यादा
हेल्‍पलाइन नंबर (Helpline Number)181
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)ऑनलाइन (Online)
अधिकारी वेबसाइट (Official Website)Click Here

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025 (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्‍या है)

Indira Gandhi Smartphone योजना राजस्‍थान सरकार के पूर्व कांग्रेस सरकार के माननीय मुख्‍यमंत्री अशोक जी गहलोत के द्वारा 2023 में महिलाएं एवं बालिकाओं के लिए शुरु किया गया था। इस याजना के तहत राजस्‍थान के महिलाओं को इस नए बदलती युग के साथ कदम मिलकर चलने का हैं।

Mobile Phone Yojana के द्वारा 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहें सभी बालिकों को फ्री मोबाइल के साथ-साथ तीन साल तक फ्री में इंटरनेट भी दिया जाऐगा। इस से सभी बालिकाओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी ओर जितने भी योजना नए जानकारी हो उन सभी की जानकारी जल्‍द से जल्‍द मिल पाईगी।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2025 के लाभ

इस योजना के जरिए राजस्थान राज्य के महिलाओं और छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाऐगा।

  • इस योजना के माध्ययम से राज्य के 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं और बेटियों, छात्राओं को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाऐगा।
  • इस योजना के माध्ययम से राज्य के चालीस लाख लाभार्थी को 3 साल तक नि:शुल्क इंट्रेनेट की सेवा दिया जाऐगा।
  • इस योजना के द्वारा जो भी मोबाइल फोन दिया जाएगा उसे सरकारी व प्राईवेट कंपनियों के द्वारा बनाया जाएगा।
  • जो लाभार्थी विधवा और सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है, उसे सबसे पहले प्रथामिकता दी जाऐगी।
  • जो महिला मनरेगा में काम करती है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • मोबाइल वितरण करने के लिए आप के ग्राम पंचायत में कैंप लगाया जाऐगा।
  • rajasthan free mobile yojana का सबसे ज्यादा फायदा 10वीं और 12वीं में पढ़ाई कर रहे छात्राओं को मिलेगा। क्योंकि वह अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन के माध्ययम से भी कर सकती हैं।
  • इस योजना को चालू कर के सरकार ने बहुत ही अच्छी चीज की है। अभी के समय में बहुत ऐसे परिवार है, जिसके पास मोबाइल फोन नही है, उसे नई-नई जानकारी के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है।
  • सरकार के इस योजना से राज्य के बहुत से लाभार्थी ने अभी तक में मोबाईल फोन ले के नई चीज को सीख रहा हैं।
  • नीचे कुछ योजना के नाम की सूची दिए गए है, आप एक बार उसे जरुर पढ़ ले।

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025 (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश क्‍या हैं)

इस योजना का उद्देश्‍य राज्‍य के सभी माताओं, बहनो और बेटियों को नए डिजिटल रुप से जोड़ना के लिए राज्‍य सरकार ने Smart Phone Yojana को राज्‍य भर में शुरु किया हैं।  सभी महिलाओं और बेंटियों के पास मोबाइल रहने से वे सरकार के सभी योजना की जानकारी ले पाएगें और अपनें जानकारी को बढ़ा सकेंगें। फ्री स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से सभी छात्राऍं आत्‍मनिर्भर बन पाऐंगें।

pic credit :- Udaipur Dopahar

इस योजना के माध्‍ययम से राजस्‍थान सरकार ने 1 करोड़ 35 लाख महिलओं, बेटियों को फ्री मोबाइल देने का उद्देश्‍य रखा है, इसके लिए सरकार ने 400 से ज्‍यादा कैंप लगवाए है, जिससे सभी को बहुत ही आसानी से फ्री मोबाइल जल्‍द से जल्‍द मिल सकें। राजस्‍थान सरकार चाहती है कि अभी के समय में सभी के पास नई उपकरण हो, जिससे वह पूरी तरह से डिजिटल हो जाए।

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025 Eligibility Criteria (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रात्रता मापदंड)

इंदिरा गॉधी स्‍मार्टफोन योजना (indira gandhi free smartphone yojana) का लाभ लेने के लिए महिलाओं और बेंटियों को सरकार के द्वारा दिए गए मापदंडों के आधार को पूरा करनी होगी तब जा के इस योजना का लाभ सभी लाभार्थी को मिल पाऐंगें। नीचे दिए गए मापदंड को ध्‍यान से पढ़े और इस फोले करें।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को राजस्‍थान का निवासी होनी चाहिए।
  • इंदिरा गॉधी स्‍मार्टफोन योजना का लाभ सिर्फ राजस्‍थान के महिलाओं और राज्‍य के बेटियों को ही राज्‍य सरकार के द्वारा दिया जाऐगा।
  • इस योजना का लाभ लंबे समय से रह रहें महिलाओं को ही दिया जाऐंगा।
  • इस योजना का लाभ 9वीं से 12वीं के छात्राओं को उच्‍च शिक्षा आसानी से प्राप्‍त करने के लिए दिया जाऐगा।
  • इस योजना का लाभ जो महिला विधवा हो और उसे पेंशन मिलता हो और जो एकल महिला हैं साथ ही साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जो भी परिवार की महिला 100 दिन तक काम को पूरा कर ली हैं वे महिला भी इस योजना में भाग ले सकती हैं।

Indira Gandhi free Smartphone Yojana Important Document (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महत्पूर्ण दस्तावेज)

आप तो जानते ही है कि सरकार के किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बहुत से नियम, प्रोसेस होते है, फिर जा के उस योजना का लाभ मिलता है, अगर आप भी Mobile Phone Yojana योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप के पास नीचे दिए गए सभी दस्‍तावेज की जरुरत पड़ेगी, इसे आप ध्‍यान से पढ़ लें।

  • विधवा/एकल महिला को अपना मृत्यु लाभ निधि कार्ड लाना हैं।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • पीओपी नंबर (POP Number)
  • एस.एस.औ आईडी (SSO ID)
  • छात्रों का एनरोलमेंट नंबर और आईडी कार्ड (Enrollment number & ID card of students)

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025 registration Process (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया)

प्‍यारें लाभार्थी आप को बता दूँ कि इस Indira Gandhi Smartphone योजना का आवेदन राज्‍य सरकार के नियमा अनुसार केवल ऑफलाइन लिया जाऐगा। इस योजना के आवेदन करने के लिए राज्‍य सरकार ने कोई भी (Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website) इंदिरा गांधी स्मार्टफोन राजस्थान वेबसाइट नहीं बनाई हैं। इसलिए आप नीचे दिए गए स्‍टेप को ध्‍यान से पढ़ कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Indira Gandhi Smartphone Yojana का आयोजन आप के जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर लगाऐ गए शिविरों से संपर्क करें/जाऐं ।
  • शिविरों में मोजूद अधिकारियों को आवेदन करने के लिए पूछे जाने वाले सभी जानकारी दें।
  • अधिकारी आप से महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज लेंगें और जरुरी जानकारी को एकत्र करेंगें।
  • अधिकारी को साड़ी जानकारी मिल जाने के बाद शिविर सत्र में ही आवेदन की सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाऐगा।
  • संपूर्ण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अधिकारी के द्वारा आपको एक निश्चित राशि दिया जाऐगें।
  • अधिकारीओं के द्वारा राशि मिलते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्‍त हो जाऐगी।

indira gandhi smartphone yojana rajasthan 2025 के लिए टोल फ्री नंबर

इस योजना के संबंध में लाभार्थियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जो 181 है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप इस योजना (rajasthan indira gandhi smartphone yojana) से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर आपको किसी भी समस्या का तुरंत समाधान दिया जाएगा। इसलिए जब भी आपको इस योजना से संबंधित कोई समस्या आए तो आप इस नंबर पर जरूर कॉल करें.

इन्‍हें भी पढ़ें:- Ladli Behna Yojana Maharashtra 2025

राजस्‍थान सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजना की सूची

यदि आप भी राजस्‍थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही नई-नई योजना के बारे में नहीं जानते है, तो आप को बतादूँ कि 2025 में राजस्‍थान सरकार ने ऐसी बहुत सी योजना को गरीब और निम्‍न वर्गो के लोगो के लिए चालू किया है। जैसे में बेटियों और महिलओं के लिए फ्री स्‍मार्टफोन योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना आदि बहुत सी योजना है। सरकार के द्वारा नई-नई योजना को चालू करने का एक ही उद्देश्‍य है कि जो भी बेरोजगार युवा है या जिसके पास व्‍यवासय करने के लिए पैसे नहीं है वे सभी योजना का लाभ ले के कुछ न कुछ करें।

नीचे दिए गए सूची में जितनी भी योजना है, ये सभी योजना बहुत ही फायदे मंद है, क्‍यो कि इस योजना में सरकार ने बहुत ही पैसे खर्च किए है। इसलिए आप इन सभी योजना के नाम को ध्‍यान से जरुर पढ़ें।

क्रमांक संख्‍यायोजना का नामचालू किया गया
1राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना2023
2राजस्थान निःशुल्क लैपटॉप योजना2013
3राजस्थान अनुप्रति योजना2005
4राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना2024
5राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना2022
6राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना2009
7राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना2024
8राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम2021
9राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना2010
10राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना।2013
11राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना2019
12राजस्थान मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना2029
13राजस्थान वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना1991
14राजस्थान निःशुल्क वर्दी वितरण योजना2022
15राजस्थान विद्या संबल योजना2024
16इंदिरा गांधी योजना 20252023

Some Useful Important Links.

Indira Gandhi smartphone yojana 2025 FAQs.

indira gandhi yojana 2025 क्या है?

Ans:- इस योजना का लाभ राजस्‍थान राज्‍य के 1 करोड़ 35 लाख महिलाएं और लड़कियों को फ्री में स्‍मार्टफोन देने का हैं। साथ ही साथ सभी को फ्री में इंटनेट भी सरकार के द्वारा मिलेगी।  इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

फ्री स्‍माटफोन योजना क्‍या है?

Ans:- दोस्‍तो आप सभी को बता दूँ कि राजस्‍थान सरकार के द्वारा सभी गरीब और निम्‍न वर्गो के महिलाओं और बेटियों को नई तकनीकी के साथ पढ़ाई को जारी रखने के लिए फ्री स्‍मार्टफोन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्‍ययम से सभी को फ्री में मोबाइल दिया जाऐगा। जिससे सभी नई डिजिटल युग के साथ आपने जानकारी को बढ़ा पाऐंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website

Ans:- यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप को बता दूँ कि इस योजना के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया की सुबिधा नहीं दिया गया है। इसमें केवल ऑफलाइन की आवेदन किया जाऐगा।

स्मार्टफोन योजना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans:- इस योजना का लाभ लेने के लिए जब आप अपने नजदीकी कैंप पर जाऐंगे तो आप के पास में आप का जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (Pan Card), मोबाइल नंबर (Mobile Number), पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड (Ration card), जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate), पीओपी नंबर (POP Number), एस.एस.औ आईडी (SSO ID), छात्रों का एनरोलमेंट नंबर और आईडी कार्ड ये सारे डॉक्‍यूमेंट रहनी चाहिए।

फ्री मोबाइल के लिए कौन पात्र है?

Ans:- राजस्‍थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्‍मार्टफॉन योजना के लिए केवल राजस्‍थान राज्‍य के स्‍थाई महिला निवासी पात्र होंगी। इस योजना लाभ लेने के लिए राज्‍य के दीर्धआयु यानी परिवार की मुखिया और जन आधार कार्ड वाले महिलओं इस योजना के लिए पात्र हैं। जो महिला विधवा है और जो एकल नारी पेंशन योजना का लाभ ले रहीं है वह भी योजना के लिए पात्र हैं।

indira gandhi smartphone yojana 2023 में मिलने वाली लाभ

आप को बतादूँ कि राजस्‍‍थान सरकार के द्वारा राज्‍य के बहुत से लाभार्थी को इस योजना के तहत 2023 में फ्री मोबाइल प्रदान किया गया।

निष्‍कर्ष: मैं आशा करता हूँ कि आप को Indira Gandhi smartphone yojana 2025 के बाड़े में सभी जानकारी मिल गया होगा। अगर आप सरकार के द्वारा चलाय जा रहें सभी योजना के बाड़े में जानना चाहते है, तो आप इस योजना साथी बेबसाइट को बुकमार्क कर लें, ताकि आगे आने वाली सभी योजना के बारे में जानकारी मिलती रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *