Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2025 के लिए आवेदन शुरु, यहॉं से करें आवेदन



WhatsApp Channel


Join Now

Telegram Channel


Join Now

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2025: बिहार के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के लिए बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक उम्र वाले) को प्रत्येक माह ₹400 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सरकार उनके बैंक अकाउंट में प्रदान करती है

आप भी यदि इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे: यह योजना क्या है, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, इस योजना के लिए क्या पात्रता है, आवेदन कहां से करनी है, आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी, जैसी सभी जानकारी पता होनी चाहिए। इस लेख  में आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की गई है, आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar Overview.

आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना 
योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 
योजना शुरु किया गयाबिहार सरकार के द्वारा
योजना चालू किया गया1 अप्रैल 2019 को 
योजना का लाभबिहार के बुर्जुग व्‍यक्ति (60 साल से अधिक)
योजना के लिए पात्रताबिहार का स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
मिलने वाली किस्‍त की राशि₹400 रुपये महिनें
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारी वेबसाइटClick Here

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्‍या है।

इस योजना का शुभारंभ बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य के बुजुर्गों व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। राज्य के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को इस योजना के माध्यम से प्रतिमा ₹400 रुपये की सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान करते हैं।

इस योजना (Old Age Pension Bihar) का लाभ प्राप्‍त करने के लिए आवेदक लाभार्थी को बिहार सरकार के SSPMIS Bihar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन करने (bihar vridha pension apply) की पूरी प्रक्रिया नीचे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है, जिसकी मदद से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। 

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2025 के लाभ एवं विषेशताऍं

बिहार राज्य के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को बिहार सरकार के द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना के माध्यम से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, जो इस प्रकार से नीचे दिए गए हैं – 

  • लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से प्रत्येक माह ₹400 रुपये सहायता राशि प्राप्त होते हैं।
  • प्रत्येक माह के पहली या 10 तारीख तक में लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाते हैं।
  • पैसा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • मिलने वाली सहायता राशि से बुजुर्ग महिला एवं पुरुष स्‍वगं का खर्च संभाल पाते है। 
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके बुजुर्ग महिला एवं पुरुष आत्मनिर्भर एवं सशक्त महसूस करते हैं।

इन्‍हें भी पढ़े: 

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2025 Eligibility (पात्रता मापदंड)

आप यदि बिहार के बुजुर्ग निवासी है, और आप बिहार सरकार के वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए सभी पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा

  • आवेदक बुजुर्ग लाभार्थी बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए बिहार के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष दोनों पात्र होंगे।
  • बुजुर्ग पुरुष या महिला का उम्र आधार कार्ड के अनुसार 60 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।
  • लाभार्थी आवेदक के पास किसी बैंक में खाता होना चाहिए। 
  • लाभार्थी आवेदक किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी आवेदक गरीब रेखा से नीचे का आय के अंतर्गत आता हो।

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar Important Document (जरुरी दस्‍तावेज)

आप जब इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन (mukhyamantri vridha pension yojana bihar online apply) करेंगे, तो आप सभी को नीचे दी गई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो इस प्रकार से है।  

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर कार्ड (Voter Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Account)
  • आधार कंसेंट फॉर्म (Aadhar Form)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • फोटो (Passport Size Photo) आदि।

Bihar Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana Online Apply करने की प्रक्रिया

यदि आप मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना (bihar old age pension) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई चरणों की मदद से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सूचना प्रणाली (SSPMIS Bihar Portal) पर आना है। 
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana
  •  अधिकारी पोर्टल पर आने के बाद आपको टॉप बार में “Register for MVPY” पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आप को ये सभी जानकारी भर कर Proceed पर किक्‍ल करना है। 
    • District As Per Aadhaar (आधार के अनुसार जिला)
    • Block ( प्रखंड) 
    • Scheme (योजना)
    • EPIC No. (मतदाता संख्या)
    • Name As Per EPIC (नाम मतदाता के अनुसार)
    • Aadhaar No. (आधार संख्या)
    • Name As Per Aadhar (आधार के अनुसार नाम)
    • Date Of Birth As Per Aadhar (आधार के अनुसार जन्म तिथि)
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा, तो आपके सामने एक फाइनल आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • जिसमें आपको सभी जानकारी भरने के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड कर देनी है।
  • अब आप आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर ले। आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक Receipt मिलेगा। जिसे आपको प्रिंट आउट करके रख लेनी है। 

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status Check करने की प्रक्रिया

यदि आप ने भी बिहार सरकार के वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और आप भी अपने आवेदन का (vridha pension status) चेंक करना चाहते है, तो नीचे दी गई चरणों का पालन करें। 

  • सबसे पहले आप को SSPMIS Payment Status वाले पोर्टल पर आना है।
  • होम पेज पर आने के बाद “Beneficiary Status” वाले ऑप्सन पर क्किल करना है।
  • अब आप “Know Your Application Status” वाले पेज पर चले आएगें। जिसमें आप को District, Block, Search Option वाले विकल्‍प में सूचना भरनी है, इसके बाद कैप्‍चा को भरना है और Search वाले बटन पर क्किल करना है।
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana status check
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana status check
  • सर्च वाले बटन पर क्किल करने के बाद आप के सामने आवेदन की पूरी स्थिति (pension status) की जानकारी का पता चल जाएगा।

Vridhjan Pension Yojana Bihar More Links.

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana FAQs.

वृद्धावस्था पेंशन के लिए कौन पात्र है?

बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग पात्र है, साथ ही बुजुर्ग आवेदन की वार्षिक आय 4000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वृद्धा पेंशन में कौन से कागज लगते हैं?

वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करने में लाभार्थी आवेदक से बैंक अकाउंट नम्बर, आधार नम्बर, मोबाइल नंबर, विकलांग प्रामण पत्र, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा से संबंधित विभाग का प्रमाण पत्र और वार्ड पार्षद का अनुशंषा पत्र, आदि कागजात चाहिए।

वृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरें?

वृद्धा पेंशन का फॉर्म फरने के लिए आप को इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।

2025 में वृद्धा पेंशन कितनी मिलेगी?

बिहार सरकार वृद्धावस्था पेंशन भोगियों को तिमाही आधार पर अब ₹500 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान करेंगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Old Age Pension Online कैसे करनी है?

इसके लिए आप को बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर आना है, इसके बाद आप को “Register for MVPY” क्लिक कर के आवेदन कर लेनी है।

निष्‍कर्ष: आशा करता हूँ, कि आप को मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के बारें मे सभी जानकारी पता चल गया होगा। यदि आप को इस योजना से संबंधित किसी प्रकार को कोई प्रश्‍न है, तो आप हमें कमेंट में जरुर करें। साथ ही आप अपने दोस्‍तो के साथ जरुर साझा करें। हमें बहुत ही खुशी होगी। धन्‍यावाद!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *